बेनिफिशियल लिक्विड के फायदे। Beneficiale Syrup uses in Hindi
बदलती जीवन शैली और आहार मैं हो रही पोषक तत्वों की कमी के कारण अनेकों प्रकार की समस्याएं शरीर में देखने को मिलती हैं पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए आज बाजार में अनेकों प्रकार है की दवाएं और सप्लीमेंट मौजूद है।
तथा हम इस लेख में ऐसे ही एक हेल्थ टॉनिक बेनिफिशियल टॉनिक के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे तथा बेनिफिशियल टॉनिक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। एवं इसके इस्तेमाल के दौरान कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए इसके बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।
विषय सूची
बेनिफिशियल सिरप क्या है।Beneficiale Syrup in Hindi
बेनिफिशियल टॉनिक एक पूरक दवाई है जो कि शरीर में अमीनो एसिड खनिज और विटामिंस की कमी को पूरा करता है। यह शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करता है और शरीर को पोषण प्रदान करता है। बेनिफिशियल लिक्विड के निर्माता श्रेया लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।
बेनिफिशियल लिक्विड के फायदे।Beneficial liquid ke fayde
बेनिफिशियल लिक्विड का मुख्य कार्य शरीर में हो रहे पोषक तत्वों की कमी को पूरा करना होता है एवं शरीर को पोषण प्रदान करना। इसके अलावा इसके और भी अन्य फायदे होते हैं जिसके बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे।
1. बेनिफिशियल लिक्विड फोलिक एसिड, विटामिन b1 b2 b6 का अच्छा स्रोत होता है जोकि शरीर मे हो रहे पोषक तत्व की कमी को पूरा करता है और शरीर को जरूरी पोषण प्रदान एवम पोषण की कमी से होने वाले रोगों के खतरे को कम करता है।
यह भी पढ़े
2. बेनिफिशियल टॉनिक पोषक पूरक है जिसमें मैग्नीशियम ,जिंक ,सेलेनियम और आयोडीन जैसे मिनरल्स मौजूद होते हैं जो कि शरीर के महत्वपूर्ण अंगों के विकास में एक अहम भूमिका निभाते और इन्हें मजबूती प्रदान करते हैं।
3. बेनिफिशियल टॉनिक में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा भी होती है जो की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं और ऊत्तकों की मरम्मत करता है और त्वचा के स्वास्थ्य में सुधार करता है।
4. बेनिफिशियल टॉनिक में उपस्थित अमीनो एसिड, मिनरल्स और विटामिंस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को भी मजबूत करने का कार्य करते है जिससे की सामान्य होने वाले रोगों से शरीर जल्दी प्रभावित नही होता है और निरोग बना रहता हैं।
5. बेनिफिशियल टॉनिक शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने के साथ ही साथ भूख मैं भी सुधार करता है यह भूख की कमी को दूर करता है और भूख बढ़ाने का कार्य करता है।
6. बेनिफिशियल टॉनिक में अमीनो एसिड की प्रचुर मात्रा होती है जो कि प्रोटीन के निर्माण में एक अहम भूमिका निभाती है और मेटाबॉलिज्म स्तर को भी बढ़ाने का कार्य करती है।
यह भी पढ़ें
बेनिफिशियल टॉनिक के नुकसान। Beneficial liquid Side effects in Hindi
बेनिफिशियल टॉनिक के दुष्प्रभावों के बारे चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात है।
लेकिन कुछ स्थितियों में बेनिफिशियल टॉनिक के नुकसान शरीर पर देखने को मिल सकते है तो आईए जानते हैं कि बेनिफिशियल टॉनिक के क्या साइड इफेक्ट्स होते हैं।
- निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से बेनिफिशियल टॉनिक का इस्तेमाल किए जाने पर इसके दुष्प्रभाव शरीर देखने को मिल सकता है।
- शराब पीने के बाद यदि कोई व्यक्ति इसका सेवन करता है तो ऐसी स्थिति में भी इसके नुकसान हो सकते हैं क्योंकि यह शराब के साथ मिश्रित होकर शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है।
- ऐसे व्यक्ति जो की किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और बिना चिकित्सक की सलाह के इसका सेवन करते हैं तो ऐसी स्थिति में भी इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
- एक्सपायर हो चुके बेनिफिशियल टॉनिक का इस्तेमाल किए जाने पर भी इसके नुकसान शरीर पर देखने को मिल सकते हैं।
- बेनिफिशियल टॉनिक में उपस्थित किसी बैठक सामग्री से एलर्जी होने के बावजूद यदि इसका सेवन किया जाता है तो इस स्थिति में भी इसके नुकसान हो सकते हैं।
बेनिफिशियल टॉनिक के इस्तेमाल के दौरान यदि इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
बेनिफिशियल टॉनिक के दुष्प्रभावों से जुड़े आपके कुछ व्यक्तिगत अनुभव या जानकारी है तो। कमेंट के माध्यम से हमारे साथ जरूर शेयर करें यह हमारे और हमारे पाठकों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी होगी।
यह भी पढ़े
बेनिफिशियल टॉनिक से संबंधित सावधानी।
बेनिफिशियल टॉनिक का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां हैं जिन्हें ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। इन महत्वपूर्ण बातों को यदि आप ध्यान में रखते हैं तो अनजाने में होने वाली हानि से बच सकते हैं।
- गर्भवती महिलाओं को बेनिफिशियल टॉनिक का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित हैं और वर्तमान समय में उपचार ले रहे हैं उन्हें इसका सेवन अपने चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को बेनिफिशियल टॉनिक का सेवन चिकित्सक की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो कि हाल ही में मां बनी है और अपने शिशु को स्तनपान कराती हैं उन्हें इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
- बेनिफिशियल टॉनिक में उपस्थित किसी घटक सामग्री से एलर्जी अथवा किसी प्रकार की समस्या होने पर इसका सेवन ना करें।
- बेनिफिशियल टॉनिक का सेवन पैक पर दिए गए निर्देश अथवा चिकित्सक द्वारा बताए गए तरीके से ही करे।
- बेनिफिशियल टॉनिक को ठंडे और सूखे स्थान पर रखे और सीधी पड़ने वाली सूर्य की रोशनी से बचाए।
यह भी पढ़ें
- नीरी सिरप के फायदे नुकसान।
- डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल खाने से हो सकते हैं यह 11 फायदे और नुकसान।
- पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के फायदे।
बेनिफिशियल टॉनिक सेवन विधि।beneficiale syrup dosage in Hindi
बेनिफिशियल टॉनिक का सेवन केसे करे। किसी भी दवाई को लेने का एक सही समय और तरीका होता है तभी यह आपके शरीर को पूर्ण रूप से फायदा पहुंचाती है।
ठीक उसी प्रकार से बेनिफिशियल टॉनिक को लेने का भी एक सही समय और तरीका होता है।
तो आइए जानते हैं बेनिफिशियल टॉनिक का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
विधी : बेनिफिशियल टॉनिक डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली दवाई है जिसका उपयोग डॉक्टर द्वारा बताए गए तरीके ओर निर्देश अनुसार ही करना चाहिए।
बेनिफिशियल टॉनिक की कीमत। beneficiale syrup price in India
100 ml वाले बेनिफिशियल टॉनिक की कीमत ₹125 हैं। जिसे आप किसी भी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- पतंजलि यौवन गोल्ड कैप्सूल के फायदे।
- पतंजलि यौवनामृत वटी के 6 फायदे नुकसान।
- गाइनेप्लेक्स सिरप के फायदे नुकसान।
बेनिफिशियल टॉनिक में उपस्थित पोषक तत्व
विटामिंस
विटामिन सी, विटामिन ई, निकोटिनामाइड, कैल्शियम पैंटोथेनेट, विटामिन ए, फोलिक एसिड, विटामिन डी, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी6, विटामिन बी12
मिनरल्स
मैंगनीज, जस्ता, तांबा, पोटेशियम आयोडाइड, सेलेनियम
अमीनो एसिड
एल-हिस्टिडाइन, एल-लाइसिन, एल-ल्यूसीन, एल-वेलिन, एल-आइसोल्यूसीन, एल-फेनिलएलनिन, एल-ट्रिप्टोफैन, एल-थ्रेओनीन, डीएल-मेथियोनीन
बेनिफिशियल टॉनिक घटक सामग्री। beneficiale tonic ingredients in hindi
एस्कॉर्बिक एसिड (वीआईटी सी) 50 मिलीग्राम + कोलेकैल्सीफेरोल (विट डी 3) 200 आईयू + साइनोकोबालामिन (विट बी 12) 1 mcg + फोलिक एसिड 300 एमसीजी + एल ल्यूसीन 18.3 मिलीग्राम + एल वैलिन 6.7 मिलीग्राम + निकोटिनमाइड 25 मिलीग्राम + पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड (विट बी 6) 1.5 mg+रिबोफ्लेविन(वीआईटी बी2) 1.2 mg+थियामिन हाइड्रोक्लोराइड(विट बी1) 1.5 mg
- हड्डियों से लेकर बाल तक ,जानिए किशमिश खाने के अनसुने और अध्भुत्त फायदे। - September 27, 2024
- अदिति राव के पहले पति और सिद्धार्थ की पूर्व पत्नी: पूरी कहानी - September 16, 2024
- महिलाओं के बेस्ट के लिए। शतावारी टैबलेट के 5 फायदे। Shatavari tablet uses in hindi - September 16, 2024